राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन पर बहाला में लगाया रक्तदान शिविर, सराहनीय कदम

केन्द्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन व योजना मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं द्वारा नया गांव (बहाला) में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रिबन काटकर शिविर का विधिवत उदघाटन किया व रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर में कोविड प्रोटोकाल का बी पूर्णतया पालना की गई। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि अहीरवाल की आन-बान और शान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन पर ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनकर मैं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी द्वारा दी गई खून की एक-एक बूंद किसी जरूरतमंद के जीवन की कड़ी का हिस्सा बने। इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एक लंबे राजनीतिक सफर के बावजूद आज तक राव इंद्रजीत की छवि पूरी तरह बेदाग और साफ-सुथरी है। राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप आम बात है, लेकिन राव इंद्रजीत सिंह पर आज तक किसी भी तरह का आरोप भी न लगना यह साबित करता है कि वे राजनीति को केवल सेवा का अवसर मानते हैं। शिविर का आयोजन करने पर आयोजक सतीश ठेकेदार और उनकी टीम को बधाई दी और निरोगी रहते हुए रक्तदान के प्रति हमेशा तैयार और तत्पर रहने का आहवान किया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस तरह के रक्तदान शिविरों के लिए हमेशा सहयोग के लिए आश्वश्त किया। इस मौके पर कोसली विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह बहाला, बाबूलाल बव्वा, प्रदीप बव्वा, सतीश ठेकेदार, रामौतार नयागांव, ओमप्रकाश फौजी, मांगेलाल बहाला, रामेश्वर बिसोहा, सुरेंद्र नयागांव, बाबूलाल गूजरवास, मुकेश डागर, कृष्ण बिसोहा, उदयभान, उदयभान डागर स्टेशन कोसली समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *