रेवाड़ी में नियमों के खिलाफ चल रहे स्कूलों की खैर नही, रिपोर्ट हो रही तैयार

-रणघोष को मोबाइल नंबर पर मिल रही धमकिया


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

शिक्षा विभाग ने जिले में नियमों के खिलाफ चल रहे प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का मसौदा तैयार कर लिया है। जिसके तहत बिना मान्यता प्राप्त स्कूल, मान्यता की की ओर की ओर दूसरे नाम से चल रहे स्कूलों के रिकार्ड की जांच होगी। डीईईओ कपिल पूनिया ने बताया की पिछले दस दिनों से हमारी टीम इस पर कार्य  कर रही है। कुछ स्कूलों की शिकायतें भी हमारे पास आ रही हैं। जिसके आधार पर भी अलग से जांच होगी। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नही होगी। जैसे ही हमारी जांच पूरी होती है उसे जनहित में अभिभावकों के लिए मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने भी माना की दरअसल शिक्षा जगत में एक ऐसा गिरोह आ चुका है जिसका मकसद बच्चो को बेहतर शिक्षा देने के नाम पर ठगना है।  

 शर्मा  नाम के एक व्यक्ति ने की शिकायत

शर्मा  नाम के एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल की शिकायत की थी।  जिसमें भी मान्यता में अलग अलग नामों को लेकर खुलासा किया गया है।

 रणघोष के मोबाइल नंबर पर मिल रही धमकिया

दैनिक रणघोष में समाचार प्रकाशित करने के बाद धमकिया मिलनी शुरू हो गई है। बुधवार दोपहर 3 बजे के  लगभग फोन पर असामाजिक तत्व की तरफ से  बदतमीजी से बात की गईं। ताकि गुस्से में आकर उसके साथ वही व्यवहार करे। लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए। इसका रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है।