गुरुग्राम सीट पर एक तरफा गर्मी खत्म..

राव इंद्रजीत सिंह के सामने होंगे अब कांग्रेस से राज बब्बर

– इस सीट पर कांग्रेस के पास समय बहुत कम है और भाजपा समय गुजार चुकी है।

रणघोष अपडेट. गुरुग्राम से सुभाष चौधरी की रिपोर्ट 


दक्षिण हरियाणा के सबसे ताकतवर भाजपा नेता गुरुग्राम से उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के सामने कांग्रेस ने आखिरकार बालीवुड के शानदार अभिनेता राज बब्बर को मैदान में उतार दिया है। राज बब्बर पैराशूट से नही आए हैं उनकी अपनी राजनीति  पहचान और हैसियत है। वे असरदार वक्ता है तो तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। यानि मुकाबला सीधे तौर पर राजनीति के दो मजबूत धुरधंरों के बीच है जिसमें किसी को भी कम आंकना भारी भूल हो सकती है। राज बब्बर को लेकर यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रह चुके पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव की सहमति थी या अनदेखी। यह चुनाव प्रचार में सामने आ जाएगा। यहा राव इंद्रजीत की जीत इसलिए मजबूत मानी जा रही है की उन्हें गुरुग्राम के एक एक गांवों का बायाडोटा ओर मतदाताओं का मिजाज पता  है जबकि राज बब्बर के लिए इस संसदीय सीट का एक एक मतदाता नया चेहरा है। राज बब्बर की ताकत यह है की वे देश के सबसे नामी अभिनेताओं में आते हैं जिन्हें हर कोई जानता है। वे संसद- राज्य सभा पटल पर अपने असरदार शब्दों से विरोधियों को चुप कराने की क्षमता रखते हैं। इसलिए चुनाव में मतदाताओं का रूझान किस ओर चला जाए कुछ नही कहा जा सकता। इस चुनाव की सबसे खास बात यह भी रहेगी की राव इंद्रजीत सिंह ताकतवर नेता होते हुए भी पीएम मोदी गारंटी के नाम पर वोट मांग रहे हैं वही राज बब्बर अपने दम पर और कांग्रेसी नेताओं के सहयोग से जमीन को मजबूत करते हुए नजर आएंगे। कांग्रेस के पास समय बहुत कम है और भाजपा समय गुजार चुकी है। जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आएगी यह सीट भी इन दोनों दिग्गजों के बीच अच्छी खासी सुर्खिया बटोरती रहेगी। यहा कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन बहुत कुछ मायने रखेगा। इस मामले में भाजपा बहुत आगे है।  यहा बता दे की राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को हुआ था। वह तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। राज बब्बर ने 1989 में जनता दल में शामिल होकर राजनीति में एंट्री की थी। इस नेता का फिल्म अंगारे में एक डॉयलाग बहुत चर्चित रहा है कि मै कोई चाल नही चलता, चाले पकड़ता हूं ।-