रेवाडी चैम्बर आफ कार्मस एण्ड इन्डस्ट्रीज के चुनाव 19 को होगे

 रेवाडी चैम्बर आफ कार्मस एण्ड इन्डस्ट्रीज के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया खत्म हुई चुनाव नोडल आफिसर ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि रेवाडी चैम्बर आफ कार्मस एण्ड इन्डस्ट्रीज के चुनाव 19 जनवरी को सम्पन्न होगे। जिसके लिए नामांकन 5 जनवरी तक भरने थे। नामांकन 7 जनवरी तक वापस लिए  जा सकते है। उन्होने बताया कि नामाकन प्रक्रिया होटल प्रेमभोग कशौला चौक पर हुई। जिसमे प्रधान पद के लिए सत्यनारायण शर्मा विजय कुमार शर्मा , जनरल सक्रेट्ररी के लिए विनोद जोशी कृष्ण कुमार यादव , उपप्रधान पद के लिए सुभाष राणा, अनुराधा यादव शशी कुमार , कोषाध्यक्ष पद के लिए परम सिंह चौहान जय प्रकाश जुवाईन्ट सक्रेट्ररी के लिए अनिल कुमार यादव सतीश कुमार यादव ने नामांकन किया। सभी नामांकन चुनाव अधिकारी प्रदीप हटगावकर रणजीत सिंह की उपस्थिति में भरे गए।