रेवाड़ी सीट पर आएंगे चौंकाने वाले परिणाम

किसी की जीत आसान नहीं, प्रदेश की राजनीति पर असर डालेगा यह चुनाव


रणघोष अपडेट. वोटर की कलम से


नगर परिषद रेवाड़ी के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आएंगे। मुकाबला सीधे तौर पर कांग्रेस- भाजपा और आजाद प्रत्याशी उपमा यादव के बीच में हैं। हर वार्ड में हार- जीत का गणित इतना उलझा हुआ है कि साफ तस्वीर सामने नहीं आ रही है। 70 प्रतिशत मतदान होने से कम से कम मतदाताओं का दृष्टिकोण सामने आ जाएगा। यह चुनाव 2019 विधानसभा चुनाव से काफी बदला हुआ नजर आया। यहां खुलकर खिलाफत वाली ऐसी बात सामने नहीं आई जो समीकरण बदल सके। इतना जरूर है कि भाजपा को अपने ही जीताएंगे और अपने ही ठिकाने हराएंगे। इसकी अनेक वजह होगी जो 30 दिसंबर को आने वाले परिणाम के बाद दूध का दूध पानी का पानी रणघोष उजागर करेगा। कांग्रेस से विक्रम यादव ने देर से ही सही चुनाव को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था। यहां पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव एवं विधायक चिरंजीव राव की दिनचर्या का टाइम टेबल बताएगा कि उन्होंने इतने कम समय में अपनी रणनीति किस गति से दिशा दी। थोड़ा ही सही फर्क जरूर पड़ेगा जब कोई स्टार प्रचारक खुद चुनाव लड़े या फिर दूसरे के लिए वोट मांगे। यहां इस कमी को विक्रम यादव ने खुद की लीडरशिप से काफी हद तक कवर लिया। यह कांग्रेस के लिए मजबूत पक्ष है। आजाद उम्मीदवार उपमा यादव की कमान पूरी तरह से उनके पति पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव एवं आशीर्वाद के तौर पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के पास रही। सतीश यादव की सबसे मजबूत बात सबसे पहले चुनाव लड़ने का एलान करने का रहेगा। सतीश यादव निजी तौर पर जितना लोगों से संपर्क बना पाए वह काम भाजपा- कांग्रेस बहुत देर में शुरू कर पाईं। यह चुनाव छोटा होने की वजह से फेस टू फेस ज्यादा असर करता है। इस लिहाज से बात करें तो इसका फायदा सतीश को मतदान में मिलता हुआ भी नजर आया है। साथ ही सतीश की वर्क स्टाइल एकदम बदली हुई नजर आई।  लोगों से अकेले मिलने की उसकी नीति सही निर्णय रहा। तकरीबन हर वार्ड में उसकी आवाज आ रही थी। इसलिए मतदान होने के बाद भी कहीं से यह कमजोर पक्ष नहीं आया कि वह दौड़ में पीछे या बाहर है। मुकाबला पूरी तरह त्रिकोणीय नजर आया। कप्तान की जीत के भी एक नहीं अनेक कारण होंगे। कुल मिलाकर यह आसानी से कहा नहीं जा सकता कि यह सीट किसी के पक्ष में आसानी से निकल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *