वी पी यादव ने संभाला वाईस चेयरमैन का पदभार

Sunglow International School, रेवाड़ी के चेयरमैन तथा हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वी पी यादव जीने भिवानी स्तिथ हरियाणा शिक्षा बोर्ड में वाईस चेयरमैन का पद ग्रहण किया। इस मौके पर हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जवाहर लाल दूहन , जिला अध्यक्ष रामपाल यादव , जिला कोर कमेटी सदस्य , जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष आदि मौजूद रहे । प्रांतीय अध्यक्ष जवाहर लाल दूहन ने इसे संगठन की ताकत तथा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए निरंतर प्रयासों का तोहफा मिलने पर खुशी जाहिर की तथा उम्मीद जताई कि उनके आने से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में और बेहतरीन फैसले देखने को मिलेंगे। इसी मौके पर जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि सरकार ने वी पी यादव को इस पद पर नियुक्त कर शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव करने व शिक्षा बोर्ड की शिक्षा नीति को और अति कारगर बनाने के कार्य को दर्शाया है। यादव ने कहा कि इस नियुक्ति से सरकार ने दक्षिण हरियाणा को उसका उचित स्थान दे कर सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री तथा माननीय शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और प्रसन्नता जाहिर की। वी पी यादव जी ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा बोर्ड के सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव की हिमायत करने के साथ साथ शिक्षा जगत की बहुआयामी विकास के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को गंभीरता व दृढ़ता पूर्वक ढंग से लागू करने का प्रयास करेंगे और सरकार ने उनपर जो विश्वास जताया है वह उसे सार्थक सिद्ध करने के साथ ही शिक्षा बोर्ड को उच्च मुकाम पर ले कर जाएंगे। उन्होंने हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वी पी यादव की धर्म पत्नी शारदा देवी तथा sunglow स्कूल की को ऑर्डिनेटर सुषमा यादव तथा हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सूर्यकमल यादव, लविंदर सिंह, रणबीर सिंह, अजय यादव, योगेश तिवारी, गजराज सिंह, उत्तम सिंह, सुरेश यादव , प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *