वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाना सराहनीय कदम: अभिमन्यु राव

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने गुरूवार को पेश किए गए प्रदेश के आम बजट को हर वर्ग का ध्यान रखने वाला बजट करार देते हुए वृद्धावस्था सम्मान भत्ते की राशि में 250 रुपए की वृद्धि करने की सराहना की है।अभिमन्यु राव ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गत विधानसभा चुनावों में वृद्धावस्था पेंशन 5100 रुपए प्रतिमाह करने का जो वायदा किया था, सरकार उस वायदे को पूरा करने की ओर अग्रसर है। दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपए तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार ने जो बजट पेश किया है, विकास के रास्ते में उसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। सरकार ने बजट में खेती और किसान से लेकर रोजगार सृजन की दिशा में सकारात्मक कदम कदम उठाए हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूरा जोर दिया गया है। यह बजट प्रदेश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।