शिक्षक-अभिभावक बैठक में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहा फोकस

वार्षिक परीक्षा से पूर्व एसडी स्कूल ककराला में आयोजित की गई बैठक


शिक्षक व अभीभावक मिलकर बच्चे का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति से बहुत फायदा होगा। खेल-खेल में गुणवत्तापक शिक्षा देने का जमाना है। तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा से देश की स्थिति मजबूत होगी। ये विचार प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एसडी गु्रप शिक्षण संस्थान के चेयरमैन जगदेव यादव ने रविवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनके यहां पर एक्सीड व ऑक्सफोर्ड का पाठ्यक्रम है जो 6 देशों की शिक्षा नीति का अवलोकन करने के बाद लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि जापान की कम्पनी से ब्रेन पावर सिस्टम तैयार  किया जा रहा है जो विद्यार्थियों के फिंगर प्रिंट से उनकी दिशा, क्षमता व विकास का पता लगायेगी। वार्षिक परीक्षा से पूर्व आयोजत बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनकी ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा का कॉंसेप्ट दिया जिसके चलते विद्यार्थियों को नियमित रूप से शिक्षण कार्य दिया गया। परिणामस्वरूप विद्यार्थियों का पढाई के साथ जुड़ाव बना रहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित भविष्य को लेकर संस्थान की ओर से लगातार प्रयास कए जा रहे हैं। इस प्रकार के प्रयास अभिभावकों की ओर से भी किए जाएं तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। पीटीएम की बैठक में मेधावी व विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्रापत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, नरेंद्र सिंह, पूर्णसिंह, सुधा यादव, नीता, पूजा, विनोद, संदीप कुमार,सतीश आर्य, रतनलाल सहित अभिभावक व शिक्षक हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *