सड़कों पर उतरे राम रहीम के अनुयाई, कोरोना योद्धाओं के जज्बे को किया सलाम

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है वहीं आक्सीजन की कमी के चलते लोग दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सैल्यूट करने जिला ब्लॉक भंगीदास सत्यवीर इंसा के नेतृत्व में राम रहीम के अनुयायियों की 7 टीमें चौराहों व पुलिस थानों में पहुंची और उन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सैल्यूट किया जो महामारी के बीच व्यवस्था बनाएं हुए है। राम रहीम के अनुयायियों ने फ्रूट व जूस बांटकर उनका हौंसला बढाया। रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंचकर टीम द्वारा बस अड्डा परिसर को सेनीटाइज कर कोरोना संक्रमण की चेन को तौड़न के काम किया।

WhatsApp Image 2021-05-07 at 7.18.27 PM (1)

आपको बता दें कि पहले भी लॉकडाउन के दौरान राम रहीम के अनुयायियों द्वारा सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की मदद की गई है। उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना महामारी से परेशान है और ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग आए दिन दम तोड़ रहे हैं लेकिन इतना होने के बावजूद पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए सड़कों पर तैनात हैं। जिले में राम रहीम के अनुयायियों की 7 टीमें गठित की गई है जो शहर के प्रत्येक चौराहे व पुलिस थानों में जाकर कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों के जज्बे को सैल्यूट करते हुए उनका हौंसला बढाने पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *