सनग्लों इंटरनेशनल स्कूल में ‘सड़क सुरक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन

नारनौल रोड़ स्थित सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 17 फरवरी को किया जाएगा।विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें चार वर्ग बनाए गए। पहले वर्ग ‘ड्राईविंग प्रफेक्ट’ में श्रुति पाल, तनिषा, हर्श हिमांशु , दूसरे वर्ग ‘ट्रेफिक स्मूथनर’ में रचित, सार्थक, छविलत्ता, भूमि, तीसरे वर्ग ‘सिंगल स्मार्ट’ में कमल, मुस्कान, भूमिका, अस्तित्व तथा चैथे वर्ग ‘रूल अबाइडर्स’ में रूचि, श्यालु , प्रिया, यशस्वी ने भाग लिया। अध्यापिका कुमारी नीलम व अध्यापक हेमराज के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक दल में कशिश व चेतना (कक्षा 11 कलासंकाय) ने प्रभावी निर्णायन का परिचय दिया। इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य वीपी यादव ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्रतिदिन 1214 सड़क दुर्घटनाएँ प्रतिदिन होती है। जिसमें 14 वर्ष से कम उम्र के 20 बच्चों की मृत्यु हो जाती है। साथ ही 377 लोगों का जीवन प्रतिदिन समाप्त होता है। इसके अलावा पूरे विश्वभर में औसतन प्रतिदिन 3700 लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होने से मृत्यु होती है। विद्यालय में प्रश्नोतरी का संचालन बबीता बीस्ट (कक्षा 11) ने किया। अंकतालिका में अंक वर्णित करने का कार्य सुमन (कक्षा 11) ने किया। प्रश्नोतरी तीन चरणों में पूरी हुई जिसमें पहला चरण यातायात चिह्न व सिंगल की पहचान, दूसरा चरण यातायात के नियमों पर आधारित था तथा तीसरा चरण टेªफिक पुलिस के निर्देशों पर आधारित था। सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने सवालों के सटीक जवाब दिए मुकाबला काफी रोमांचक रहा। विशेषकर ट्रेफिक स्मूथनर्स व सिंगल स्मार्ट के बीच मुकाबला बराबरी का था जिसके लिए अतिरिक्त प्रश्न पूछे गए जिसमें सिंगल स्मार्ट ने स्टीक जवाब देकर 19 अकों के साथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगी वर्ग ट्रैफिक स्मूथनर्स 17 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *