समाज के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने क लिए चला अभियान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के अंग्रेजी अध्यापक मुकेश कुमार  के नेतृत्व वाली टीम ने शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा के 100% लक्ष्य को हासिल करने हेतु  स्कूल छोड़ चुके या शिक्षा से वंचित बच्चों का सर्वे किया गया। इस सर्वे का उद्देश्य  6 से 14 आयु वर्ग के  बच्चे जो  किसी भी प्रकार से शिक्षा से वंचित रहे है, उनकी कारण सहित समस्त जानकारी हासिल कर   100% नामांकन का लक्ष्य हासिल करना है। इस अभियान के तहत गांव बीकानेर स्थित जीपीएस स्कूल से सुनीता रानी को वार्ड नं 1,2 व 3, जीजीपीएस स्कूल से मनीषा यादव को वार्ड नं 4,5 व 6 तथा वार्ड नं 7,8,9 व 10 के सर्वे का कार्य  अध्यापक मुकेश कुमार व  नरेंद्र सिंह को सौंपा गया। सभी ने बीएलओ व आंगनवाड़ी वर्कर नीलम देवी , एसएमसी प्रधान फकीरचंद, उपप्रधान प्रदीप कुमार , प्रवक्ता हर्ष कुमार व अन्य पंचायत सदस्यों  के साथ मिलकर  डोर टू डोर अभियान चलाकर सर्वे कार्य किया किया गया। इस अभियान के तहत गांव व आस पास की ढाणी व दूर दराज बसे श्रमिक वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *