सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, रेलकर्मियों को 75 दिन का बोनस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्रीय कैबिनटे की बैठक में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. कैबिनेट ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है. डीए की नई दर 1 जुलाई से लागू मानी जाएगी. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को 4 महीने का एरियर भी मिलेगा. कर्मचारियों को अब तक जो 42 फीसदी डीए मिल रहा था अब वह 46 फीसदी हो जाएगा. गौरतलब है कि इसका लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा.

साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है. पेंशनर्स के लिए DR यानी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है. रकार के इस फैसले से देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी सैलरी-पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्‍ता बढ़ाए जाने के बाद उनकी बेसिक सैलरी के अनुपात में इसका कैलकुलेशन किया जाएगा. मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50 हजार रुपये है तो उसमें 4 फीसदी के हिसाब से 2000 रुपये का इजाफा हो जाएगा. यानी अगले महीने से उनकी सैलरी 2000 रुपये बढ़कर आएगी

रेलवे कर्मचारियों और किसानों के लिए खुशखबरी
रेलवे कर्मचारियों को भी सरकार की ओर से खुशखबरी मिली है. कैबिनेट की बैठक में जो 3 बड़े फैसले लिये गए हैं उनमें से एक रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस भी है. उन्हें 75 दिन की सैलरी बोनस के तौर पर मिलेगी. इसके अलावा 6 रबी की फसलों के लिए MSP भी बढ़ा दिया गया है. इससे किसानों की आमदनी पर सकारात्मक प्रभाव पढ़ेगा. गौरतलब है कि एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य होता है. इसे सरकारा द्वारा किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिया जाता है ताकि उन्हें फसल का सही मूल्य मिल सके.