सराहनीय पहल : नवितासिस कंपनी ने एडीसी को सौंपे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व बाईपेप

आईएमटी बावल स्थित नवितासिस इंडिया प्रा. लि. कपंनी ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडडा को 6 लाख 7 हाजर 920 रुपए की कीमत के चिकित्सा उपकरण में  5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 बाईपेप, 5 थ्री पिन सोकेट व 20 लीटर डिस्टल्ड वाटर भेंट किए हैं। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के नेतृत्व में डॉ राजीव गुलाटी के सहयोग से कोरोना मरीजों के लिए बावल की निजी कम्पनी नवितासिस इंडिया प्रा. लि. के एमडी शिरीश प्रसाद व त्रिभुवन अग्निहोत्री ने एडीसी राहुल हुडडा को 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 बाईपेप, 5 थ्री पिन सोकेट व 20 लीटर डिस्टल्ड वाटर भेंट किए हैं। वहीं एसियन कलर कोटिड इस्पात लिमिटिड कम्पनी के सीईओ अनिल मित्तल, प्लांट हैड राज कुमार शर्मा व डीजीएम परम सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए 5 लाख रूपए की दवाईयां व उपकरण एडीसी राहुल हुडडा को सौंपी। दवाईयों में 20 हजार पैरासिटामोल, 15 हजार विटामिन-सी, 20 हजार बी-काम्पलैक्स, 5 हजार एस्थ्रोमाईसिन, 2 हजार विटामिन-डी3, 3 हजार ओआरएस पैकेट, 5 हजार जिंक टेबलेट सहित 20 हजार थ्री लेयर मास्क, 60 थर्मल स्कैनर, 100 प्लस ऑक्सीमीटर शामिल है। एडीसी ने उपरोक्त चिकित्सा उपकरण मौके पर ही सीएमओ को नागरिक अस्पताल में प्रयोग करने के लिए सौंपे। एडीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कंपनियों ने चिकित्सा उपकरण व दवाईयां उपलब्ध कराकर एक सराहनीय कार्य किया है, जिससे निश्चित रूप से कोविड मरीजों को मदद मिलेगी। उन्होंने चिकित्सा उपकरण व दवाईयां भेंट करने पर कंपनी प्रबंधन का आभार भी व्यक्त किया। पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी मे आम आदमी की मदद करना हम सबका दायित्व है। हम सबको मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है।

Donation Aisan color coted ADC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *