सहकारी विभाग/सहकारी समितियों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हुआ वर्चुअल वेबिनार

रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा आरएस वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार  प्रदेश के सहकारी विभाग/सहकारी समितियों के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल वर्चुअल माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वेबिनार कार्यक्रम में सहकारिता के उत्थान में इफको का योगदान विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने नैनो तरल यूरिया 500 एमएल बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नैनो तरल यूरिया मार्किट में उपलब्ध हो गया है। किसानों को अब 50 केजी का कट्टा लेकर चलने की जरूरत नही पड़ेगी तथा नैनो तरल यूरिया से यूरिया की वेस्टेज नहीं होगी। इस दौरान नांगल तेजू पैक्स के प्रोग्रेसिव किसान हीरालाल पनवाड़ को कीटनाशक छिडक़ाव करने वाली स्प्रे मशीन बावल पैक के प्रबंधक को भी कीटनाशक मशीन सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने प्रदान की।वेबिनार में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुमन बलहारा, प्रबंध निदेशक हरको बैंक चण्डीगढ राहुल उपल, विपणन निदेशक इफको नईदिल्ली  योगेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (अनुसंधान विकास) इफको कलोल डॉ रमेश रालिया, राज्य विपणन प्रबंधक हरियाणा डॉ पुष्पेन्द वर्मा, उप महाप्रबंधक हरियाणा ओमकार सिंह, मुख्य प्रबंधक विपणन शमशेर सिंह, मुख्य प्रबंधक विपणन जगाधरी वीरेन्द्र कुमार मिगलानी, क्षेत्र अधिकारी रेवाडी आशीष पंवार ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *