साधारण छवि, साधारण सोच के साथ सुरेंद्र माढिया की असाधारण जीत

रणघोष खास. वार्ड 6 से सीधी रिपोर्ट


जिले की सबसे हॉट सीट वार्ड नंबर 6 से सुरेंद्र माढिया की जीत कई मायनों में खास है। इस जीत में भाग्य ने पूरी तरह साधारण सोच, साधारण छवि के व्यक्तित्व वाले सुरेंद्र माढिया को अपना आशीर्वाद दिया। यह जीत किसी भी सूरत में माढिया के लिए आसान नहीं थी। इस सीट पर धुरंधरों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी थी। इसमें मुख्य तौर पर पूर्व पार्षद अनील डहीना जिसकी गिनती केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खेमें से होती है। उसके बाद दादा जयपाल पूरी मजबूती के साथ शुरूआत से ही जीत की दावेदारी में नजर आ रहे थे। पूर्व पार्षद अमित यादव भी अपनी रणनीति के साथ समीकरण को इधर उधर करने की क्षमता के साथ आगे बढ़ रहे थे। सुरेंद्र माढिया के पास साधारण छवि के अलावा कोई  चकाचौंध नहीं थी। देखा जाए तो इस तरह की जीत में भाग्य अह्म भूमिका में ज्यादा नजर आता है। माडिया ने अपने पूरे चुनाव में धन बल से के प्रदर्शन से खुद को दूर रखा। गांवों की चौपालों पर पगड़ी पहनकर हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। टोली की बजाय अकेले वोट मांगने की माढिया की स्टाइल भी उसकी जीत का आधार बनी।