सोशल डिस्टेंस के साथ नजर आया जेजेपी का अभियान, गांवों को किया सेनेटाइज

शुक्रवार को जेजेपी का कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं सेनेटाइज अभियान के तहत सोशल डिस्टेंस नजर आया। एक दिन पहले रणघोष ने सोशल डिस्टेंस की तरफ ध्यान नहीं देने का समाचार प्रकाशित किया था। जेजेपी सेवादल वॉलिंटियर ने जिला प्रधान श्यामसुंदर सभवाल के नेतृत्व में कोरोना रोकथाम के लिए खोल व कुंड बैरियर को सैनिटाइज करवाया व

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासदूधा व खोल का दौरा कर वर्तमान स्थिति व वैक्सीनेशनेशन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बासदुधा में प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ मीनाक्षी व खोल में डॉक्टर अभिषेक मौके पर मौजूद रहे। सभरवाल ने कहा की उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रदेश के हालातों पर निरंतर जिला प्रतिनिधियों के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं और लोगों की हर संभव मदद मे लगे हुए हैं। खाद्य एवम आपूर्ति विभाग द्वारा दो महीने के राशन के साथ पांच किलो गेहूं अतिरिक्त दिया जा रहा है । साथ ही महीने के प्रत्येक दिन राशन डिपो खुले रहेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेशानुसार जेजेपी सेवादल वॉलिंटियर निरंतर लोगों की सहायता में लगे हुए हैं और साथ ही ज़रूरतमंद लोगो की हर संभव मदद की जा रही है जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया जहां आवश्यक है सुधार के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है।   इस अवसर पर रामपाल चौहन सरपंच खोल, बावल हलका प्रधान राजबीर तिहाडा , रेवाड़ी शहरी हलका प्रधान टेकचंद सैनी, प्रदेश सचिव रणबीर चेयरमैन , युवा जिला अध्यक्ष विपिन यादव , युवा जिला प्रभारी संदीप खोरी , इनसो जिला प्रधान सत्येंद्र झाबुआ, सतवीर बासदूदा, भूपेंद्र शेखपुर, बबलू बलवाड़ी , उमेश बलवाड़ी सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *