हाईप्रोफाइल सुसाइड केस: विक्रम आत्महत्या मामले में छह के खिलाफ मामला दर्ज

 रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

शहर के हाइप्रोफाइल घराने पर्वतारोही संतोष यादव के भाई विक्रम सिंह ने मंगलवार की सुबह अपने छोटे भाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मिंदरजीत यादव की जसवंत नगर स्थित कोठी में खुद को लाईसैंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में विक्रम यादव ने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया हैं। रामपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में पांच-छह लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की है। मामला हाइप्रोफाइल परिवार से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठा रही है।

शहर की हाइप्रोफाइल सोसायटी मनचंदा में रहने वाले 55 वर्षीय विक्रम यादव ईट भट्ठों के मालिक थे। मंगलवार को वह अपने फ्लैट से अपने छोटे भाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन मिंदरजीत सिंह के नारनौल रोड स्थित जसवंत नगर में स्थित कोठी पर पहुंचे थे। अक्सर वह रोजाना ही यहां आया करते थे। परंतु मंगलवार को वह कोठी पर आने के बाद एक कमरे में चले गए। इसी दौरान गोली की तेज आवाज सुनाई दी। घर में बुजुर्ग पिता व एक बच्चा था। पहले तो कुछ समझ नहीं पाये, लेकिन जब विक्रम यादव के कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पड़े हुए थे। साथ में उनकी लाईसैंसी रिवाल्वर पड़ी हुई थी, जिससे उन्होंने खुद को गोली मारी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस व अन्य परिजनों को दी गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रामपुरा थाना पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया हैं। सुसाइड नोट में विक्रम यादव ने कुछ लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि सुसाइड क्यों किया। रामपुरा थाना पुलिस ने विक्रम के बेटे अंकुज की शिकायत पर पांच-छह लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। एसएचओ रण सिंह ने बताया कि विक्रम यादव ने खुद की लाईसैंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसके आधार पर बेटे अंकुज की शिकायत पर पांच-छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *