हरियाणा में स्कूल 1 दिसंबर से पूरी कैपेसिटी के साथ और पूरे समय के लिए खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने फैसला ले लिया है। साथ ही सरकार 4 फरवरी से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की भी तैयारियों में जुटी है। हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल खोलने से लेकर सूर्यकुंड मेले तक की तमाम तैयारियों पर साथ खास बातचीत की। साथ ही उन्होंने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक किसानों के शहीद होने की बात करते हैं। लेकिन उन्हें शहादत की परिभाषा भी बतानी चाहिए। इसके अलावा कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सत्यपाल मलिक नाखून कटा कर शहीद होना चाहते हैं। क्योंकि उनका कार्यकाल बहुत कम बचा है और वे अब भाजपा के लिहाज से राजनीति में उम्र की दृष्टि से रिटायर हो गए। अब वह कहीं और अपनी राजनीति की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा के किसान हितैषी होने का दावा भी किया और साथ ही कहा कि डीएपी खाद की कमी नहीं है बल्कि अफवाहों की वजह से ऐसे हालात बने हैं जो कि जल्द सामान्य हो जाएंगे।