2023 में आएगी भीषण सुनामी

पृथ्वी पर आएंगे एलियन, भविष्य से लौटे शख्स का दावा


साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. वैज्ञानिक कई तरह के अविष्कार करने में जुटे हैं. इसमें टाइम कैप्सूल बनाने की कोशिश भी जारी है. लेकिन अभी तक सटीक कोई अविष्कार नहीं हुआ हुई. लेकिन कई ऐसे लोग जरूर सामने आते हैं, जो दावा करते हैं कि वो भविष्य से लौटे हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. एनो अलारिक नाम के इस शख्स का दावा है कि वो साल 2671 से लौटा है.
एनो खुद को टाइम ट्रैवलर बताता है. उसने बताया कि साल 2023 में कई तरह के इवेंट्स होंगे. एनो जो सोशल मीडिया पर @theradianttimetraveller नाम से मौजूद है, ने ऑनलाइन लोगों को भविष्य की जानकारी दी. उसकी भविष्यवाणी को अभी तक 26 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है. एनो लोगों को अपनी भविष्यवाणियों की लिस्ट बताई है. जिसे लोग सीरियसली ले रहे हैं.
ऐसा होगा भविष्य
एनो ने बताया कि साल 2023 में धरती पर एलियंस आएंगे. इसके साथ ही दुनिया को पृथ्वी से ही मिलता-जुलता दूसरा ग्रह भी मिलेगा. एनो ने वीडियो के जरिये अपनी भविष्यवाणियां शेयर की. इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. एनो की भविष्यवाणियों में से प्रमुख है-
मार्च 23: आठ हज़ार लोगों को एलियन धरती को बचाने के लिए चुनेगा. इनका नाम चैम्पियन रखा जाएगा.
मई 15- सैन फ्रांसिस्को में 750 फ़ीट की ऊंचाई वाला सुनामी आने वाला है. इसमें दो लाख से ज्यादा लोगों की जान जाएगी.
जून 18: 7 लोग अचानक आसमान से नीचे गिरेंगे.
अगस्त 12: साइंटिस्ट स्किन कैंसर का उपचार ढूंढ लेंगे.
दिसंबर 3: एक ऐसा क्रिस्टल मिलेगा जिससे कई बीमारियां ठीक हो जाएगी.
दिसंबर 29: स्टेम सेल्स के जरिये नए ऑर्गन्स उगाए जाने लगेंगे.

 

2 thoughts on “2023 में आएगी भीषण सुनामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *