26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व पर होगा ट्रैक्टर रैली का आयोजन :कामरेड राजेंद्र सिंह

संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान समन्वय संघर्ष समिति के आवाहन पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर्व पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन जिला के विभिन्न हिस्सों से किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेता एवं इस जन आंदोलन में सक्रिय कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया की 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे डहिना बस स्टैंड से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत होगी जो नांगल मूंदी होते हुए रेवाड़ी शहर एवं सुलखा के रास्ते शाजापुर बॉर्डर जाएगी। इसी तरह से ट्रैक्टरों का एक जत्था बुढाणा चौक से शाहजहांपुर बॉर्डर रवाना होगा। कामरेड सिंह ने कहा किसान संयुक्त मोर्चा का फैसला है कि जब तक तीन काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक ही आंदोलन जारी रहेगा। अदानी अंबानी जैसे कॉर्पोरेट घरानों को किसानों की खेती पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कृषि का निजीकरण इस देश के किसान मजदूरों समेत तमाम जनता के लिए घातक है। पूंजीपतियों की लूट के लिए रास्ता प्रशस्त करने के लिए इन कानूनों को लाया गया है। कामरेड सिंह ने कहा जब कारखानों में बनी वस्तुओं पर एम आर पी लिखा हुआ है तो किसानों की फसल पर एमएसपी का कानून क्यों नहीं है? 26 जनवरी की तैयारी के लिए गांव गांव में किसानों के साथ बैठकों का दौर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *