भारत में करोड़ों लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। आमतौर पर माना जाता है कि अगर सरकारी नौकरी लग गई तो जिंदगी आराम से गुजर जाएगी। लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी सरकारी बैंक में नौकरी लगे और फिर कुछ ही सालों में उसे छोड़ दिया जाए? ऐसी ही कहानी है 29 साल की वाणी की, जिसने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की नौकरी को अलविदा कह दिया।
वाणी का इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। इसमें उन्होंने बताया कि आईबीपीएस (IBPS) के जरिए 2022 में उन्हें पीएनबी में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी मिली थी और वह लोन डिपार्टमेंट की हेड भी थीं। हालांकि, नौकरी के कुछ ही समय बाद उनकी मानसिक शांति प्रभावित होने लगी और उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।
वाणी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा— “सभी हीरो टोपी नहीं पहनते, कुछ तो बस जहरीली नौकरियां छोड़ देते हैं। इसलिए मैंने उस चैप्टर को बंद कर दिया जो मेरे काम का नहीं था।” उनका कहना है कि इस नौकरी ने उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर (Financially Independent) तो बना दिया था, लेकिन मानसिक शांति कभी नहीं मिली। नौकरी से पहले उनकी जिंदगी खुशहाल थी, और इसी कारण उन्होंने मानसिक शांति को प्राथमिकता दी।
उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था लेकिन परिवार ने उन्हें समझा और सपोर्ट किया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बैंक का आईडी कार्ड जमा किया और उस पल को अपने वीडियो में शेयर किया। उनका कहना है कि इस्तीफे के बाद उन्होंने अंदर से एक अलग ही खुशी महसूस की।
लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट्स
वाणी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।
-
एक यूजर ने लिखा: “अच्छा किया, मन की शांति सबसे जरूरी है।”
-
दूसरे ने लिखा: “सरकारी क्या, प्राइवेट भी छोड़ दो तो क्या फर्क पड़ेगा। घर थोड़ी चलाना है।”
-
एक और यूजर ने कहा: “अब सब लोग नौकरी छोड़कर ट्रैवल व्लॉगर बनने लगे हैं।”
-
वहीं, एक यूजर ने तंज कसा कि “लड़की थी इसलिए छोड़ दी, अगर लड़का होता तो पूरा परिवार गालियां देता।”