5 लाख रुपए से कम कीमत पर लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite, जानिए क्या होंगे स्पेसिफिकेशन?

भारत में एसयूवी की बढ़ती डिमांड के चलते आज निसान इंडिया ने भारत में निसान मैग्न्नाइट (Nissan Magnite) को लॉन्च किया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक बेहद ही आकर्षक है। मैग्न्नाइट के माइलेज की बात करें तो 1.0 लीटर पेट्रोल मॉडल 18.75kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (MT) पर 20kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (CVT) पर 17.7kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा। भारत में Nissan Magnite की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रखी गई है। निसान ने अपनी इस कार को इंट्रोडक्टरी कीमतों पर बाजार में उतारा है। इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो 31 दिसंबर तक गाड़ी की बुकिंग करेंगे। इसके बाद निसान मैग्न्नाइट एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।

आपको बता दें कि निसान मैग्नाइट को 11000 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। मैग्नाइट एसयूवी की टक्कर Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford Ecosport, Mahindra XUV 300, Toyota Urban Cruiser, Honda WR-V और नई लॉन्च Kia Sonet से होगी।

 

Nissan Magnite के खास फीचर

>> Nissan Magnite में Bi Projector LED हेडलैंप

>> LED DRL, LED इंडिकेटर

>> 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं

>> ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है

>> वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर समेत धांसू फीचर्स इस गाड़ी में मिल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *