कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को को लेकर आवाज तेज करेगा लोक सेवा मंच

शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की जिलास्तरीय बैठक में अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए । बैठक में आपसी विचार- विमर्श के बाद कर्मचारी हित के ज्वलंत मुद्दों , जिनमें प्रदेश के सभी रेगुलर कर्मचारियों के जनवरी 2020 से फ्रीज किए हुए महंगाई भत्ते ( डीए ) के एरियर का भविष्य में भुगतान का लेटर तुरंत जारी करने , बढ़ती महंगाई के मद्देनजर जुलाई 2021 से न्यूनतम 28 प्रतिशत डीए का देय भुगतान तुरंत लागू करने , सातवें वेतन आयोग के लागू होने के अनुसार जनवरी 2016 से जुलाई 2019 तक का बकाया मकान किराया भत्ता ( एचआरए ) एरियर देने , वर्ष 2004 के उपरांत सरकारी सेवा में आए सभी कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का विकल्प प्रदान करने , प्रदेश में कर्मचारियों के रिहायशी एंप्लाइज सैक्टर्स स्थापित करने,असीमित कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी बिना और देरी तुरंत लागू करने , सभी कर्मचारियों को रिहायशी पते के 60 किलोमीटर के भीतर पोस्टिंग स्टेशन देकर एडजेस्ट करने , सबको पक्का रोजगार और हटाए गए सभी सरकारी कर्मचारियों को पुनः पक्का रोजगार देकर तुरंत एडजेस्ट करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए । साथ ही एकमत निर्णय लिया गया कि जनहितकारी मांगों को लेकर लोक सेवा मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से लगातार उठाए जा रहे मुद्दे समाधान होने तक आगे बढ़ाएं जाएंगे । इस  सिलसिले में मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र भेजकर इन मांगों को तुरंत पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा । जबकि आगामी अगस्त माह में बड़ी जोरदार रैली करके उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को जनहित के मुद्दों का विस्तृत ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज और देश को आगे बढ़ाने में कर्मचारियों का अहम योगदान है । जनहित में रोजगार पाना हर नागरिक का मानवीय हक है और कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा किया जाना जन कल्याणकारी राज्य में न केवल आवश्यक है , बल्कि  न्यायोचित भी है । इस अवसर पर  राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं  सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच सहित मंच के कर्मचारी प्रकोष्ठ की खण्ड रेवाड़ी इकाई के प्रधान पतराम तंवर , उप प्रधान राजरूप बेनीवाल , कोषाध्यक्ष अवतार सिंह यादव , सचिव डॉ. दिनेश कुमार , प्रेस सचिव मुकेश कुमार , कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य हर्ष यादव , बलराज यादव , मेनपाल सिंह तथा खंड बावल इकाई के कोषाध्यक्ष राकेश यादव , महीपाल सिंह , कौशल कुमार , हरिओम , संदीप सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और बैठक में उठे मुद्दों  का समर्थन व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *