शहीद भगत सिंह की कुर्बानी से भारत वर्ष की युवा शक्ति को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी:- योगेंद्र चौधरी

शहीद भगतसिंह की कुर्बानी से भारत वर्ष की युवा शक्ति को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। राष्ट्र निर्माण एवं अखंडता का आईना युवा शक्ति के लिए शहीदी दिवस के रूप में आलोकित होता रहेगा। अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर राज्य के युवाओं को संदेश देते हुए ये बाते खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी ने कही। प्रधान सचिव के मार्गदर्शन में राज्य के प्रत्येक जिले में युवा क्लबों के सदस्यों द्वारा शहीदी दिवस मनाया जा रहा है।
महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम विभाग की युवा क्लबों से जुड़े सदस्यों ने भी अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी परशराम व विभाग की युवा गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने कहा कि आजादी के मतवाले भगत सिंह ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध खुली चुनौती देकर युवा शक्ति ने एक नई उमंग पैदा की ओर अपने साहसी कारनामों के चलते युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए। इस अवसर पर विभाग की युवा क्लब सामना आर्ट ग्रुप, नलेवा एकेडमी, शहीद भगतसिंह एकेडमी के सदस्यों ने भी महान शहीद शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने उपस्थित युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होकर नवभारत के निर्माण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मानव जाति क्रांति के अपने अपरिहार्य अधिकार से अपने स्वतंत्रता के जनमसिद्ध अधिकारों को हासिल किया। क्योंकि संपूर्ण क्रांति ही समाज में बदलाव ला सकती है। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच मोनिका, भगत सिंह एकेडमी से सोनू यादव, सत्यवीर, दीपक, अखिलेश, कलपेश, नलेवा एकेडमी से सुनील, अमित, वंश, पवन, प्रांजल, राशि, सामना आर्ट के बंटी, अजीत, राजेंद्र, सोमेश सहित अनेक युवाओं ने अमर शहीद भगत सिंह श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *