कोरोना के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता मैदान में नजर आएंगे,सेवा रसोई अभियान की शुरुआत की

कोरोना महामारी में सरकार के सहयोग के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर  कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों व उनके तिमारदारों को भोजन वितरण करने के लिए भाजपा ने सेवा रसोई अभियान की शुरुआत की है। किसी भी जरूरतमंद मरीज को जिले में पौष्टिक भोजन देना  सेवा रसोई की प्राथमिकता रहेगी। गुरुवार भाजपाआपदा प्रबंधन समिति की  भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रीतम चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष गुप्ता व महामंत्री रविंदर गुर्जर, रेवाड़ी विधान सभा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर, जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, बलजीत यादव, बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी तथा रामपाल  यादव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कोरोना काल में जनता की सेवा में जुटे सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रति आभार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा  कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता को जहां काम, वहां हम और गिव योर बेस्ट इन एवरी टेस्ट के मूल मंत्र पर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए। जिला अध्यक्ष हुकम चन्द यादव ने बताया की  बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रेवाड़ीविधानसभा क्षेत्र में एवं उनके अंतर्गत आने शहरी व ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी में लोगों की हर संभव मदद करना है। मौजूदा स्थिति पर ध्यान में रखते हुए भाजपा सेवा रसोई सेवा के तहत भोजन व्यवस्था को भी बनाए रखना हैं। इस सेवा रसोई के तहत रेवाड़ी विधान सभा का संयोजक सुनील मूसेपुर को बनाया है जिनके साथ जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज,  पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष सत्यदेव यादव, जिला आईटी सेल प्रमुख नवीन कुमार,  रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, रविंद्र गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता सहयोगी रखेगे ।

बावल विधानसभा के संयोजक सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल तथा उनके सहयोगी जिला महामंत्री ईश्वर चनीजा, बावल मंडल अध्यक्ष अमरजीत, ईश्वर सरपंच, अमर सिंह अहलावत रहेंगे । जबकि कोसली विधानसभा के संयोजक कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव रहेंगे उनके सहयोगी जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान व बलजीत यादव रहेंगे।

रेवाड़ी भोजन बुकिंग नंबर 7027881989

बावल भोजन बुकिंग नंबर 9416097757

कोसली भोजन बुकिंग नंबर 8107040080

भोजन बुकिंग के लिए पहले फोन करके बताना होना । यह भोजन हेल्पलाइन 14 मई से शुरू होगी

सुबह 7 से 9   व  शाम के भोजन के लिए 3 से 5 उपरलिखित नंबर पर फोन करके भोजन के लिए सूचित करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *