ममता भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगी, मौजूदा विधायक का इस्तीफ़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भवानीपुर से उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहाँ से मौजूदा तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोभनदेव चटर्जी ने इस्‍तीफा दे दिया है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ी थीं लेकिन बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। अब चूँकि वह मुख्यमंत्री हैं तो इसका पद ग्रहण करने के छह महीने के अंदर उनको विधानसभा का सदस्य होना होगा। भवानीपुर से विधायक शोभनदेव चटर्जी ने औपचारिक रूप से पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर विमान बंदोपाध्याय के सामने उनके कक्ष में अपना इस्तीफ़ा सौंपा। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को छह महीने के भीतर विधायक के रूप में निर्वाचित होना है। मैंने इस साल का चुनाव ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था। आज मैं इस सीट से इस्तीफा दे रहा हूँ ताकि वह भवानीपुर से निर्वाचित हो जाएँ।’उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार करते हुए विधानसभा स्‍पीकर विमान बंदोपाध्याय ने कहा, ‘मैंने शोभनदेव चटर्जी से पूछा कि कहीं उन्‍होंने दबाव में तो इस्‍तीफा नहीं दिया। मैं उनके जवाब से संतुष्‍ट हूँ और उनका इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।’ बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से ही चुनाव लड़ती रही हैं। उन्होंने 2011 और 2016 में यहीं से चुनाव जीता था। लेकिन इस बार चुनावी रणनीति के तहत उन्होंने अपना मतदान क्षेत्र बदल लिया और नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उनके सामने थे उनके ही पूर्व के सहयोगी शुभेंदु अधिकारी। वह चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *