डॉ.. प्रमोद कुमार ने संभाला नए कुलसचिव का पदभार

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में नए कुलसचिव डॉ.. प्रमोद कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे सभी को साथ लेते हएु विश्वविद्यालय के विकास में अपना सहयोग दे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र उनकी जन्मभूमि तथा कर्मभूमि है और वे इस पवित्र माटी की तन मन से सेवा करेंगे। यहां यह वर्णित होगा कि डॉ. प्रमोद कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव बेवल, जिला महेन्द्रगढ़ से प्राप्त की और इससे उच्च डिग्रियां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से उतीर्ण की हुई है और एमडीयू, रोहतक से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हुई है। डॉ. प्रमोद कुमार वर्तमान में सन 2012 से अब तक महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के भूगोल विभाग में आचार्य के पद पर कार्यरत है। डॉ.. प्रमोद ने अतिरिक्त कार्यभार, निदेशक, यूजीसी यूनिवर्सिटी सेंटर फार कम्पीटिटीव एग्जामिनेशन, एमडीयू, रोहतक में भी के पद पर कार्य रहे है। ये पंडित लख्मी चन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक के विजिटिंग प्रोफेसर है। ये इन्टर यूनिवर्सिटी बाल बैंडमिंटन टीम (लड़कियों) और स्कवैश रैकेट (पुरूष) टीम के अध्यक्ष का पद भी सुशोभित किया। इनको एक्सीलंेस अवार्ड 2015 में यूनियन जियोग्राफिक इन्र्फोमेशन टेक्नोलाजी, बंगलौर (यूजीआईटी) द्वारा नवाजा जा चुका है। इसके अतिरिक्त उनके बहुत महत्वपूर्ण शोधपत्र भी प्रकाशित हुए है और विभिन्न विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण कमेटियों के सदस्य रह चुके है और वर्तमान में भी है। इस अवसर पर उनके साथ जिला पार्षद, अमित यादव, रवि मत्स, उप-मण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, रेवाड़ी से अशोक यादव, सेवानिवृत मुख्याध्यापक श्री ज्ञान तथा विश्वविद्यालय की और से उपकुलसचिव डॉ. नवीन पिप्लानी, संजीव कुमार, मेघराज और ऑडिट शाखा से राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *