स्कूल संचालक की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे सरकार

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन उतरेगी सडक़ों पर


रणघोष अपडेट. कैथल. नरेश भारद्वाज

उचाना में दिनदहाड़े स्कूल संचालक की हत्या करने के वाले आरोपी अभी भी सडक़ों पर खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने अभी तक स्कूल संचालक के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन में कड़ा रोष है। एसोसिएशन के राज्य महासचिव डा. वरुण जैन ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जींद जिले के उचाना हल्के के गांव अलेवा के रहने वाले सुरेश गांव अलीपुर में निजी स्कूल चलाते थे और वहीं परिवार के साथ रहते थे। जिसकी चार दिन पहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 65 वर्षीय सुरेश सुबह सैर करने के लिए निकले थे। कार सवार युवकों ने उन्हें गोली मार दी थी। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे। डा. वरुण जैन ने कहा कि स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल के संचालक सुरेश कुमार की सरेआम की गई हत्या की एसोसिएशन कड़ी निंदा करती है। सुरेश कुमार पिछले कई सालों से अपने स्कूल का शांतिपूर्ण ढंग से संचालन कर रहे थे। सैर करते वक्त बदमाशों द्वारा सुरेश कुमार की गई उनकी हत्या से प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों में शोक एवं भय की लहर दौड़ गई है। फेडरेशन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि सुरेश कुमार के कातिलों को जल्द से जल्द गिर तार करके उन्हे जेल में बंद किया जाए। सुरेश कुमार अपने बेटे की हत्या के कोर्ट में चल रहे मामले के गवाह थे। कातिलों ने हो सकता है उनकी आवाज बंद करने के लिए यह जघन्य कृत्य किया हो। अब यह प्रदेश सरकार की जि मेदारी बनती है कि उक्त हत्या की तत्परता से जांच करके दोषियों को बेनकाब किया जाए व उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द स्कूल संचालक के हत्यारों को गिर तार करे। उन्होंने कहा कि फेडरेशन इस मामले की जांच के लिए शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री से मुलाकात करेगी यदि कार्रवाई नहीं होती है तो फेडरेशन सडक़ों पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *