रोटरी क्लब ने की मेघा पौधा रोपण की शुरुआत, पर्यावरण में सभी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए

रोटरी क्लब की ओर से रविवार को मेगा पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अभियान की शुरूआत नगर के डुलाना रोड पर दोहन नदी क्षेत्र व डाइट परिसर के सामने शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व महेंद्रगढ़ रत्न मदनलाल सोलूवाला ने पीपल का पौधा लगा कर की। इसके बाद में क्लब के सभी सदस्यों ने ना केवल अपने-अपने नाम से एक एक पौधा लगाया साथ ही उसके संरक्षण की भी शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान मुकेश मेहता ने की। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश सैनी थे। मुख्यातिथि सेठ मदनलाल सोलूवाला ने कहा कि रोटरी क्लब सदस्यों ने अपने नाम से एक-एक पौधा लगाकर एक नई शुरुआत की है। जिससे और भी लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी  क्लब के वरिष्ठ सदस्य नरेश चेयरमैन, राज कुमार यादव व सुरेश सैनी ने कहा की पेड़ पानी और शुद्ध हवा के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है धरती हमारी मां है और यह हमें अन्न, जल, वनस्पति, व तमाम जीवनोपयोगी साधन देती है। डाक्टर रूपेंद्र व राजकुमार कोटिया ने कहा की हरी भरी धरती के श्रृंगार पेड़ हमें फल फूल, तमाम तरह की जीवन रक्षक ओषधियां, कागज, छाया व ऑक्सीजन देते है। क्लब के अध्यक्ष मुकेश मेहता ने हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एमडी मनीष अग्रवाल का ट्री गार्ड उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि आज से क्लब द्वारा पौधा रोपण अभियान की शुरआत हुई है जिसमे हमने अभी 100 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है। हर एक पेड़ के ट्री गार्ड पर पेड़ लगाने वाले सदस्य का नाम है जिससे वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अच्छे से देखभाल कर सकेंगे। ये क्लब द्वारा की गई एक नई पहल है। इसके लिए सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम में बसंत गोयल, व्यापारी नेता नरेश गोयल चेयरमैन, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान शिव शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश लावनियां, सुशील शर्मा, नरेश जोशी, परमानंद गर्ग, सुजान गुप्ता, राजकुमार कोटिया, मनीष अग्रवाल, धर्मेश कौशिक, डाक्टर रूपेंद्र, गोपेश मेहता, सुरेश सैनी, दलीप गोस्वामी, अधिवक्ता बीएस शेखावत, पवन तायल, गौरव गुप्ता, अजय बचीनी, राजेश लोहिया, दीपक कौशिक समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *