लक्षण दिखाई देने पर हर हालत में कोरोना टैस्ट जरूरी : एसडीएम

   –  सीएचसी नाहड़ के गांव नेहरुगढ़   व सादतनगर गांव में 66 नागरिकों ने कराई कोरोना जांच


 एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर  उपमंडल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।  ऐसे में ग्रामीण सभी जरूरी उपायों के साथ सावधानी बरतें और किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि तुरंत कोरोना जांच कराएं। मंगलवार  को नाहड़ सीएचसी  के गांव नेहरुगढ़   और सादतनगर मे कोरोना जांच के लिए 66 नागरिकों के कोरोना टेस्ट किये गए।  उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में टेस्टिंग अहम कड़ी  है,जिसके उपरांत संक्रमित व्यक्ति को जरूरी  उपचार देकर स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से हम गुजर चुके हैं,  हमें एहतियात रखनी होगी, इस एहतियात के तौर पर कोविड के उचित व्यवहार की पालना निरंतर जारी रखनी है। तीसरी लहर न आएं, इसके लिए हमें उपाय व सावधानी करनी होगी। एसडीएम ने कहा कि किसी नागरिक को कोविड के लक्षण है तो अपना सैम्पल अवश्य दें। डॉक्टर की सलाह अनुसार अपना उचित इलाज करवाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *