आईये नए रिश्ते बनाए रक्त दान कर जीवन बचाएं:जगदेव यादव

-एसडी स्कूल ककराला में रक्तदान शिविर का आयोजन


आइये नये रिश्ते बनाए रक्तदान कर जीवन बचाए। ये बात एसडी ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन जगदेव यादव ने एसडी स्कूल ककराला में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहि। उन्होंने कहा कि एस डी शिक्षा समिति ककराला द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन करता है जिसकी आवश्यकता होती है। इन दिनों ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी है। इसके पीछे कारण कोरोना है। वही वैक्सीनेशन कराने के बाद रक्तदान नही करने की शर्त की वजह से भी रक्त दानियों की संख्या में गिरावट आई है। आयोजित रक्तदान शिविर जिदगिंया बचाने के जरूरी है।रक्तदान टीम के मुख्यिा डॉ. विनय कुमार ने बताया कि रक्त की आवश्यकता थैलेसीमीया से ग्रसित बच्चे,गर्भवती महिलाओं, सडक दुर्घटना आदि मामलों में अधिक रहती है। रविवार को एस डी शिक्षा समिति व रैडक्रास सोसायटी नारनौल के सौजन्य से एस डी सिनियर सैकडरी स्कूल ककराला में स्वेच्छा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़चढकर भाग लिया। रक्तदान शिविर को सफ ल बनाने में स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों का सहयोग रहा। शिविर में डा. विनय चिकित्सा अधिकारी, घनश्याम, चिन्टू, प्रियंका स्टॉफ नर्स, ज्योति स्टॉफ नर्स, उषा स्टाफ नर्स, विकास, मदन सहित प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, वरिष्ठ विभाग के मुखिया पूर्ण सिंह, कनिष्ठ विभाग के मुखिया नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार चौहान, सुनील यादव एवं समस्त स्टाफ  उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *