राष्ट्रीय पंजाबी महासभा संस्था की प्रेरणादायक पहल:

उठाएगी कोरोनाकाल में माता पिता खो चुके बच्चों की पढ़ाई का ख़र्चा


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

कोरोना संक्रमण के कारण कई गरीब और जरूरतमंद लोगों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। गरीबों के लिए रोजी-रोटी तक मुश्किल हो गई है। ऐसे में कोरोना से जान गंवाने वालो के बच्चो की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पंजाबी महासभा जिला रेवाड़ी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। संस्था उनकी शिक्षा का खर्च उठाएगी।  संस्था के जिला प्रधान अभिषेक झांम्ब ने कहा कि जिला रेवाड़ी में जहां भी आप लोगों की जानकारी में ऐसे बच्चे हैं कृपया उनका विवरण हमारे साथ इन नंबर्स पर सांझा करें। संस्था के महासचिव नरेंद्र सहगल ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार अब स्कूल खुलने लगे हैं और वह बच्चे जिन्होंने इस महामारी के दौरान अपने माता पिता को खो दिया है उन पर स्वयं की और अपने भाई बहनों की पढ़ाई के खर्च का भार आ गया है जिसे वह बच्चे उठाने में असमर्थ हैं  लगभग 10 दिन पूर्व किसी जानकर की मदद से एक बिटिया उन तक पहुंची जिसकी स्कूल में फीस बकाया थी संस्था ने बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया। संस्था ने स्कूल प्रशासन को बेटी की आधी फीस देने की पेशकश की । लेकिन कोरोना काल मे आर्थिक मंदी के चलते स्कूल भी फीस माफ करने में असमर्थ नजर आएं। एक तरफ जहां हर कोई जरुरतमंद की मदद के लिए आ रहा है लेकिन दूसरी और हम एक बेटी को शिक्षा देने में नाकाम साबित हो रहे है। झांम्ब का कहना है कि यह कैसी व्यवस्था है जिसमें एक माता-पिता विहीन बेटी को अपनी पढ़ाई के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसलिए संस्था ने फैसला लिया है कि ऐसे बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च वह वहन करेंगे उन्होंने अन्य समाजों से भी मांग की है कि वो सभी बच्चों जिनके माता-पिता नहीं है उन्हों मुफ्त शिक्षा देने का हरसंभव प्रयास करें।

इन नंबरों पर करें संपर्क

अभिषेक झांम्ब 9215952159,

नरेन्द्र सहगल 9812124600,

मनीष चक्रवर्ती 9671320320,

संजय चांदना 9466355786,

विनोद अरोड़ा 9812299666,

नम्रता सचदेवा 9813482823,

कमल मखीजा 9671777795,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *