स्कूलों की मान्यता प्राप्त सम्बद्धता के लिए ऑन लाइन आवेदन की तिथियां तय की

रणघोष अपडेट. भिवानी

: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) जगबीर सिंह ने कहा कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क नई सम्बद्धता हेतु ऑनलाइन आवेदनपत्र शुल्क जमा करवाने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000/- रूपये जिन अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा नई सम्बद्धता ली जानी है, उन द्वारा 20000/-रूपये शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क नई सम्बद्धता हेतु आवेदनपत्र शुल्क जमा करवाने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क सहित 18 अक्तूबर से 02 नबम्बर, 2021 एवं विलम्ब शुल्क 5000/- रूपये सहित 03 नवम्बर, 2021 से 12 नवम्बर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा निर्धारित तिथियों में केवल सम्बद्धता आवेदन फार्म ही जमा करवाया जाना है, यदि किसी विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि 02 नबम्बर, 2021 के बाद  सम्बद्धता आवेदन फार्म जमा करवाया जाएगा, तो ऐसे विद्यालयों को 5000/- रूपये विलम्ब शुल्क देना होगा।

उन्होंने बताया कि सम्बद्धता आवेदन फार्म शुल्क ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरा जाना है। सम्बद्धता शुल्क एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9896582271 या बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता शाखा के फोन नम्बर 01664-244171 से 176 Ext.111 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शाखा की मेल  asenr@bseh.org.in पर भी मेल भेज सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *