अंतर विद्यालय “ताइक्वांडो” प्रतियोगिता मे आर. पी. एस.धारुहेड़ा ने ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी दिल्ली रोड स्थित आर. पी. एस. विद्यालय के प्रांगण में अंतर विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई I इस प्रतिस्पर्धा में जूनियर आर॰ पी॰ एस॰ इंटरनेशनल रेवाड़ी, धारूहेरा, कोसली, महेंद्रगढ़, बहरोर, नारनौल, हांसी, इंटरनेशनल गुरुग्राम सैक्टर-50, इंटरनेशनल गुरुग्राम सैक्टर-89, सभी शाखाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया I कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य विक्रम जी, डीन ऑफ अकेडमिक ईश ढींगरा जी एवं प्राइमरी अध्यक्ष समीरा मेनन के कर कमलों द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके व गणेश वंदना व स्वागत गीत के द्वारा हुआ I सभी खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा के प्रति उत्साह और जोश भरा हुआ था I सभी टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबला देखने लायक था I कक्षा पाँचवी वृंदा (धारूहेरा) स्वर्ण पदक, हिरोनिका (B॰M॰G॰) रजत पदक, ऋषिका (गुरुग्राम सैक्टर-89) कांस्य पदक वरुण (गुरुग्राम सैक्टर-50) स्वर्ण पदक, अथर्व(गुरुग्राम सैक्टर-50) रजत पदक, अतुल (हांसी) कांस्य पदक प्राप्त किया I कक्षा चौथी दिविजा (B॰M॰G॰) और सावी गुरुग्राम सैक्टर-50 ने स्वर्ण पदक, विभी (बहरोर) कांस्य पदक अनमोल (धारूहेरा) स्वर्ण पदक, गौरव (नारनौल) रजत पदक, देव (कोसली) कांस्य पदक प्राप्त किया I कक्षा तीसरी आराध्या (B॰M॰G॰) स्वर्ण पदक, निहारिका (B॰M॰G॰) रजत पदक, आरव (धारूहेरा) स्वर्ण पदक, मोहनीश (हांसी) रजत पदक, ओजस्वी (बहरोर) कांस्य पदक I कक्षा दूसरी दीपांशु (बहरोर) स्वर्ण पदक, अर्णव (धारूहेरा) स्वर्ण पदक, रेहान ( कोसली) रजत पदक, जतिन (हांसी) रजत पदक, देवांश (गुरुग्राम सैक्टर-50) कांस्य पदक I कक्षा पहली आयुष(धारूहेरा) स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ(कोसली) ओजस ( कोसली) कांस्य पदक ी विद्यालय प्राचार्य विक्रम ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेल हमारे जीवन में अनिवार्य है I इसी प्रकार प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया I खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *