राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो ने कसी कमर

जिला अनुसार कमेटियों का गठन, करीब 55 नेताओं को सौंपी चुनाव की कमान


रणघोष अपडेट. जयपुर. चंडीगढ़


 उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा इनसो के राजस्थान में छात्र संघ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद छात्र संगठन इनसो सक्रिय हो गया है। जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने संगठन के शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श करके राजस्थान छात्र संघ चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर कमेटियों का गठन कर दिया है। साथ ही दिग्विजय चौटाला व प्रदीप देशवाल के कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए है। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल प्रदेश स्तरीय कमेटी के प्रभारी होंगे और सुरेश चौधरी व जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इनसो द्वारा जयपुर के लिए गठित कमेटी में अनिल ढुल व गौतम नैन प्रभारी होंगे और राजस्थान इनसो प्रदेश अध्यक्ष रितुराज चौधरी, पवन चौधरी, विनोद गिल, सुनील चौधरी, विजय शर्मा, जितेंद्र चौधरी, पंकज चौधरी को सदस्य नियुक्त किया गया है। बीकानेर में बिट्टू नैन प्रभारी होंगे व राकेश मुंड, अज्जु घनघस, सेठी धनाना, दीपक मलिक, सचिन घनघस, दीपक राठौर, दीपक सिवाड़ा कमेटी में सदस्य के तौर पर मोर्चा सम्भालेंगे। जोधपुर में विजय भंडारी प्रभारी, सोमवीर सिंह सह प्रभारी, जतिन खिलेरी व इम्तियाज़ सदस्य होंगे। अलवर-कोटपूतली में प्रदेश सहसचिव सुरेंद्र ठाकरान व विजय पंच जिला अध्यक्ष रेवाड़ी प्रभारी होंगे व ज्योति सांगवान, रवि मसीत, विनेश गुर्जर, मोहित गुर्जर, अनिल जाट व अमन जून चुनाव कमेटी सदस्य की भूमिका में होंगे। इसी तरह झुंझुनू में भिवानी जिला अध्यक्ष विजय गोठडा प्रभारी तो वहीं वजीर मान, बल्लू बामला, मनीष छिल्लर, अभिषेक कुरहावटा, अनमोल गुप्ता बतौर कमेटी सदस्य मोर्चा संभालेंगे। सीकर में राजकुमार खातोद प्रभारी होंगे और सिकंदर गहली, विजय छिल्लर कमेटी सदस्य होंगे। अजमेर में गौतम नैन प्रभारी होंगे और अनिल ढुल कमेटी सदस्य होंगे। नोहर भादरा में एडवोकेट अदरीश खान प्रभारी होंगे और राकेश सिहाग, योगेश शर्मा, अमन गिल, हरमन ढिल्लो, हरेंद्र बेनीवाल, संदीप डूडी, अभिषेक बिश्नोई, सिल्क पुनिया, रवि कड़वासरा, सोनू नारनौंद, आशीष कुंडू व सिद्धार्थ गोदारा कमेटी सदस्य होंगे। छात्र संघ चुनाव को लेकर जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला के जारी कार्यक्रमों के अनुसार वे  17 अगस्त को अलवर-कोटपूतली, 18 अगस्त को जयपुर, 19 को सीकर, 20 को नोहर-भादरा, 22 को बीकानेर, 23 को जोधपुर, 24 को झुंझुनू तो वहीं 25-26 अगस्त को जयपुर में कार्यक्रम व बैठकों में हिस्सा लेकर छात्र संघ चुनावों को लेकर इनसो की तैयारियों को मजबूती देंगे। वहीं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल 13 अगस्त को जयपुर, 14 को सीकर, 15 को झुंझुनू, 16 को बीकानेर, 17 को जोधपुर, 18 को अजमेर, 19 को अलवर-कोटपूतली व 20 से 26 अगस्त तक जयपुर में रहकर छात्रसंघ चुनाव का मोर्चा संभालेंगे। दिग्विजय चौटाला ने सभी नियुक्त कमेटियों के प्रभारियों व सदस्यों को तुरंत प्रभाव से अपना-अपना जिला संभालकर छात्र संघ चुनावों व कार्यक्रमों की तैयारियों को संभालने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *