रणघोष अपडेट. देशभर से
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के मामले में मंगलवार को छतरपुर इलाके में आयोजित एक महापंचायत में बवाल हो गया। इस महापंचायत का आयोजन श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के नाम पर किया गया था। लेकिन जब महापंचायत चल रही थी उसी वक्त एक महिला मंच पर आई और अपनी बात कहने के दौरान ही उसने मंच पर मौजूद एक शख्स पर जमकर चप्पल चला दी। इससे मंच पर मौजूद लोग सकते में आ गए और उन्होंने महिला को रोकने की कोशिश की। इस महापंचायत का आयोजन दिल्ली एकता मंच की ओर से किया गया था। महिला जब मंच पर पहुंची तो उसने कहा कि उसे थाने में धक्के खाते हुए 5 दिन हो गए हैं और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद उसने उसके बगल में खड़े शख्स को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।
क्यों नाराज थी महिला?
इंडिया टुडे के मुताबिक, महिला इस बात से नाराज थी कि इस शख्स को इस कार्यक्रम में मंच पर क्यों बुलाया गया है। इस महिला की बेटी इस शख्स के बेटे के साथ कुछ दिन पहले घर छोड़कर चली गई थी और अब उन्होंने शादी कर ली है। इंडिया टुडे से बातचीत में महिला ने कहा कि जब भी उन्होंने उनकी बेटी जिस लड़के के साथ घर छोड़कर गई है, उस लड़के की मां से पूछा कि वह उन्हें उनकी बेटी से मिलवा दे, तो उसने उन्हें धमकाया। महिला ने कहा कि उन्हें इस बात का नहीं पता कि उनकी बेटी ने शादी कर ली है या नहीं। उन्होंने पुलिस में इस मामले की शिकायत भी की है।