सोलहराही व बड़ा तालाब का होगा सुधारीकरण: राव इंद्रजीत

– केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ली सम्बंधित अधिकारियों की बैठक


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी शहर स्थित सोलहराही व बड़ा तालाब का सुधारीकरण व सौन्दर्यकरण जल्द किया जाएगा। उक्त तालाब में पानी की आपूर्ति सिंचाई विभाग व सुधारीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मंगलवार को रेस्ट हाउस सभागार में जिला के सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सामाजिक सहभागिता के तहत तालाबों के सौन्दर्यकरण की रूपरेखा भी तैयार की गई। एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने केंद्रीय मंत्री का जिला में पहुंचने पर स्वागत किया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ सोलहराही तालाब का निरीक्षण करते हुए सुधारीकरण की दिशा में उठाये जाने वाले पहलुओं के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बैठक में कहा कि शहर के ये तालाब रेवाड़ी के सौंदर्यीकरण में अहम हैं, ऐसे में इनके संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों तालाबों के सुधारीकरण के लिए सम्बंधित विभाग सक्रियता से अपना दायित्व निभाएं और विभागीय स्तर पर इन्हें बेहतर बनाने के लिए कदम उठाये जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के इन तालाब का सुधारीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा और निरन्तर तालाब में पानी की उपलब्धता गढ़ी बोलनी रोड स्थित नहर से पानी की आपूर्ति अंडर ग्राउंड पाइपलाइन से होगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिला के अन्य तालाबों में भी पोंड ऑथरिटी के साथ ही सीएसआर के तहत तालाबों का सुधारीकरण किया जाएगा। सीएसआर फण्ड का सदुपयोग प्रभावी रूप से किया जाए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। इस कार्य की देखरेख के लिए उपमंडल अधिकारी ना. बावल संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया जाए। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, डीएमसी डॉ. सुभीता ढाका, एसडीएम बावल संजीव कुमार, डीडीपीओ एच पी बंसल, एसई सिंचाई रविन्द्र पाल, लोक निर्माण विभाग के एक्सईन आदित्य देशवाल सहित सीएसआर फण्ड हरियाणा के प्रभारी गौरव व श्रुति, ईओ नगर परिषद अरुण नांदल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *