बीकानेर सरकारी स्कूल में पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कैंप शुरू

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में पांच दिवसीय लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप  का शुभारंभ किया गया। कैंप का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में सृजनात्मकता विकसित होने  के साथ जीवन में काम आने वाले विभिन्न कौशल विकसित होते है। कृषि विभाग रेवाड़ी की ओर से डॉ संजय यादव  एडीओ ने कृषि तथा बागवानी संबंधी जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी गंगायचा अहीर से डॉ शिवानी ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता के साथ साथ युवावस्था में आने वाले बदलावों को लेकर विस्तार से चर्चा की। अंग्रेजी प्रवक्ता रेखा देवी ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में कम्युनिकेशन स्किल डेवलप करने हेतु भाषा की व्याकरण संबंधी बारीकियों से अवगत कराते हुए शब्द भंडार को  सुदृढ़ करने के तरीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता नीतू यादव तथा कांता लहकरा ने बताया कि इस प्रकार के कैंप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में अपनाकर लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता मनोज कुमार, डॉ कुलदीपसंजू यादव, मुकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष कैप्टन फकीर चंद, जयप्रकाश आर्य, रामसिंह नंबरदार, प्रकाशवीर सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *