टैक्स स्लैब से लेकर अडाणी समूह से जुड़े हर सवाल का जवाब, जानें 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के लिए आम बजट पेश करने के बाद Newtork18 को अपना पहला टीवी इंटरव्यू दिया. नेटवर्क18 समूह (Network18) के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी ने वित्त मंत्री सीतारमण के साथ इस खास बातचीत में न सिर्फ बजट की बारीकियों पर चर्चा की बल्कि उन बिंदुओं पर सवाल किए, जिनका सीधा सरोकार आम जनता से है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में नौकरीपेशा वर्ग को दी गई राहत, नई योजनाओं, किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विचार रखे. वित्त मंत्री ने नई योजनाओं को लेकर सरकार का विजन, कोरोना काल की चुनौतियों, नए टैक्स स्लैब से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए.

यह पूछे जाने पर की कौन सा बजट सबसे यादगार है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है. हर बजट यादगार होता है और यह चुनना मुश्किल होगा कि मैंने जो पांच बजट पेश किए, उनमें से कौन सा सबसे यादगार था.’ News18 India को दिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैसे वह एक लंबे थका देने वाले दिन के बाद आराम करती हैं और हर वित्तीय वर्ष में बजट बनाने पर काम करती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं संगीत सुनती हूं, मुख्य रूप से शास्त्रीय और कर्नाटक संगीत, इससे अच्छी नींद आती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर अच्छा काम करते हैं, जिनके पास देश के लिए दूर दृष्टि है.’

आइये जानते हैं इस इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें-

  • 1:-कोरोनाकाल की चुनौतियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें आने वाले सभी इनपुट के लिए होमवर्क करना था और इसका अर्थ क्या है इसकी गहराई से गुजरना था. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर तमाम तरफ से आ रहे सुझावों पर उन्होंने कहा, केवल इसलिए कि हम एक रास्ता या दूसरा चुन सकते हैं, हमें यह समझने की समझ होनी चाहिए कि हम किस लिए गए थे.
  • 2:-कोरोना काल के बाद की चुनौतियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, तमाम वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हम आर्थिक सुधारों को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे. कोविड महामारी जैसी स्थिति को संभालने के लिए मेरे सामने कोई मिसाल नहीं थी. फॉलो ​​​​करने के लिए कोई उदाहरण नहीं थे. महामारी के बाद, हम हितधारकों के साथ बातचीत में लगे रहे. पीएम ने बातचीत का नेतृत्व किया. उन्होंने हमसे बातचीत जारी रखी.
  • 3:-अडानी समूह में एसबीआई और एलआईसी के निवेश पर उठ रहे सवालों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने News18 India से कहा, ‘मैं याद दिलाना चाहूंगी कि SBI और LIC दोनों के CMD ने विस्तृत बयान जारी कर आश्वासन दिया कि वे एक्सपोज नहीं होंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय बैंकिंग क्षेत्र कम एनपीए के साथ आज के समय में एक आरामदायक स्तर पर है.’
  • 4:-मार्केट द्वारा बजट 2023 की सराहना के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मैं एक अच्छे बजट को एक ऐसी चीज के रूप में देखती हूं जो समाज के सभी वर्गों को कवर करती है. बाजार पर बजट का तत्काल असर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.’
  • 5:-ओपीएस योजना को वापस लाने के संबंध में राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में बढ़ते हंगामे के बारे में बात करते हुए, निर्मला सीतारमण ने बताया, ‘नई पेंशन योजना लाने वाली राजनीतिक व्यवस्था सिर्फ एनडीए नहीं थी, बल्कि यूपीए सरकार भी थी. नई पेंशन योजना का पूरा विचार कांग्रेस शासन के दौरान आया था.’
  • 6:-नई कर व्यवस्था और व्यक्तिगत कर में संशोधनों के बारे में बात करते हुए, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘पीएम मोदी हमेशा व्यक्तिगत कर प्रणाली को सरल बनाना चाहते थे. उनका मानना ​​था कि किसी बड़े दस्तावेज की जरूरत नहीं होनी चाहिए.’
  • 7:-बजट में पर्सनल इनकम टैक्स के प्रावधानों पर वित्त मंत्री ने कहा, सभी को पता होना चाहिए कि वे कितनी राशि आयकर के रूप में भुगतान कर रहे हैं और अपने घर से टैक्स रिटर्न फाइल करें. मैं पूरी तरह से स्वीकार्य और लो टैक्स रेट को प्राथमिकता दूंगी, किसी के लिए कर भुगतान से बचने का कोई कारण नहीं है. आप अपने पैसे से जो करना चाहते हैं, उसे करने के लिए आप सबसे अच्छे जज हैं.
  • 8:-बजट में सरचार्ज में कटौती की घोषणा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भारतीय कर प्रणाली को इतनी कठोरता से नहीं देखा जाना चाहिए. 42.7 परसेंट सरर्चाज अच्छा नहीं लगता, इसलिए हमने इसे घटाया.
  • 9:-लक्जरी घरों की बिक्री पर 10 करोड़ रुपये की पूंजीगत लाभ सीमा पर वित्त मंत्री ने कहा, जिन लोगों ने घर खरीदे और बेचे हैं, उन्होंने अत्यधिक लाभ कमाया है, लेकिन फिर भी सरकार से लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए हमने कैप लगाया.
  • 10:-News18 India को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, निर्मला सीतारमण ने बताया कि कैसे वह एक लंबे थका देने वाले दिन के बाद आराम करती हैं और हर वित्तीय वर्ष में बजट बनाने पर काम करती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं संगीत सुनती हूं, मुख्य रूप से शास्त्रीय और कर्नाटक संगीत, और अच्छी नींद आती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर अच्छा काम करते हैं, जिनके पास देश के लिए एक दूर दृष्टि है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *