शहर के दीवान टेकचंद क्लब पर भूमाफियाओं का कब्जा, प्रशासन से मिले लोग

शहर के सबसे पुराने दिवान टेकचंद क्लब पर कब्जा  करने का मामला सामने आते ही शहर के कुछ नागरिकों ने इसे भूमाफियाओं का खेल बताते हुए जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में बुधवार को डीसी की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

WhatsApp Image 2021-01-06 at 21.34.32

जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में पंचनद समिति के जिला अध्यक्ष केशव चौधरी ने बताया कि बीती रात भूमाफियाओं ने योजनाबद्ध तरीके से शहर के सरकुलर रोड स्थित चर्च हाउस के सामने दीवान टेकचंद क्लब पर कब्जा करने का प्रयास किया है। इस क्लब के अंदर कई कमरे बने हुए हैं। यह क्लब पूरी तरह से प्रशासन के अधीन आता है। इससे जुड़ा मामला कोर्ट में विचाराधीन है जिस पर अगले माह सुनवाई होनी है। ज्ञापन में बताया गया कि भूमाफियाओं ने क्लब की जमीन पर कब्जा करने के लिए क्लब के अंदर बने डंपिंग स्टेशन एवं साथ लगी हाई मास्क लाइट को खुर्द करने का प्रयास किया। इनका इरादा किसी तरह इस क्लब पर पूरी तरह से कब्जा करना है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की संपत्ति है इसलिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करते हुए बीती रात तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जाए।  

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *