धारूहेड़ा चेयरमैन कंवर सिंह की मार्क्स सीट की जांच अब एसडीएम कुशल कटारिया करेंगे

नगर पालिका धारूहेड़ा चेयरमैन कंवर सिंह की दसवीं की मार्क्स सीट की विश्सनीयता पर लगे आरोपों की गुरुवार को एसडीएम रविंद्र यादव ने जांच की। हालांकि एसडीएम खुद चुनाव में धारूहेड़ा नगर पालिका का चुनाव कराने के लिए रिर्टनिंग ऑफिसर थे। इसलिए वे इस जांच से हट गए हैं। उनकी जगह अब कोसली के एसडीएम कुशल कटारिया जांच करेंगे।
शिकायकर्ता के तौर पर चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे संदीप बोहरा ने नपा चेयरमैन कंवर सिंह की 10 वीं की मार्क्स सीट को फर्जी बताते हुए साक्ष्य पेश किए। जांच में कंवर सिंह ने भी अपनी बात रखी और कहां कि आरोप एकदम गलत है। संदीप बोहरा हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए मार्क्स सीट की आड़ ले रहे हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर सुनवाई होगी। अब इस जांच को एसडीएम कुशल कटारिया देखेंगे। यहां बता दें कि हरियाणा चुनाव आयोग के आदेश पर उपायुक्त यशवेंद्र सिंह ने यह जांच एसडीएम को सौंपी है। अधिकारियों की माने तो इस बार नगर निकाय चुनाव के एक्ट में संशोधन किया गया है जिसके तहत चुनाव के बाद आने वाली शिकायतों पर भी सुनवाई हो सकती है बशर्तें वह तय अवधि में दर्ज कराई गई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *