गंगायचा जाट प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन जारी रहा, सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी पहुंचे

गंगायचा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन(चढूनी),अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन,जय किसान आंदोलन एवम अन्य किसान मजदूरों सेंगठनो द्वारा कृषि बिलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को कांग्रेस सासंद दीपेंद्र हुड्‌डा भी समर्थन देने पहुंचे। उनके साथ  महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राव यादुवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा, महाबीर मसानी, कांग्रेस महासचिव मंजू तौंगड़ समेत अनेक जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी उपस्थित थे। दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़े और किसानों की मांगों को मानते हुए उसका समाधान करें। सरकार किसानों से बातचीत नहीं बल्कि बातचीत का ड्रामा कर रही है। वे किसान व राजनीतिक दल के नाते किसानों के बीच समर्थन देने पहुंचे हैं। वे प्रदेश के 15 सांसदों में अकेले ऐसे सांसद है जो किसानों के साथ है। यह किसानों का अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन है। आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह आंदोलन के साथ साथ लोकतंत्र को बचाने की क्रांति भी है। भाकियू के जिला अध्यक्ष समे सिंह ने कहा कि 18 जनवरी को महिला किसान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सैकड़ों महिलाएं इस टोल प्लाजा पर एकत्र होकर सरकार के तानाशाह रैवया के खिलाफ हुंकार भरेगी।  इस अवसर पर उपप्रधान कुलदीप सिंह भुढपुर, आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह, जय किसान आंदोलन के जिला अध्यक्ष मास्टर धर्म सिंह बोहतावास, हरि सिंह मुलोदिया, धर्मपाल नंबरदार, कामरेड बलराम सुनारिया, वेदलाला, दयाकिशन ढोकिया, तोताराम, सावलराम आलियावास, चौधरी महाबीर सिंह, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, राजपाल, हिम्मत सिंह, रमेश नंबरदार, छाजुराम, कृष्ण गंगाचया जाट, सिलानी से नीरज, कपिल, राहुल, किशनगढ़ बालावास से महा सिंह, सतेंद्र, संजय, हितेश, चिराग, राज सिंह, रेवाड़ी से ललित सैनी, संदीप, सुभाष, रतन सिंह समेत अनेक किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *