प्राइमरी विंग खुलवाने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, संस्थान बंद किया प्रदर्शन

हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर जिला रेवाड़ी के निजी स्कूल बंद रहे। शुक्रवार सुबह नेहरु पार्क में निजी विद्यालय के संचालक एवं स्टाफ जन एकजुट हुए। प्राइमरी स्कूल खुलवाने एवं बसों से जुडी समस्याओं को दूर करवाने की मुख्य मांगों को लेकर एसोसिएशन के जिला प्रधान रामपाल यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। नेहरू पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्राइमरी कक्षाओं को न खोलना न्यायसंगत नही हैं I एक तरफ हरियाणा सरकार ने माल, परिवहन, जिम, से लेकर सभी क्षेत्रों को आम जन के लिए बिना रोक टोक से पूरी तरह से खोल दिया हैं वही प्राइमरी स्कूलों का न खोलना चिंता का विषय हैंI उन्होंने कहा कि इससे प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थी मानसिक विकार से ग्रस्त होने लगे हैं और उनका बौद्धिक स्तर गिरने लगा हैं।जिससे जहा छोटे बच्चों में मोबाइल व सोशल मीडिया की लत लगी हैं वही उनकी आंखों से जुड़ी समस्याएँ बढ़ने लगी हैंI उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसे प्रान्त में जहा ऑनलाइन कक्षाओं के लिए कोई आधारभूत ढांचा व तकनिकी अभी तक उपलब्ध नही हैं जिसके कारण प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी इसका वांछित लाभ नही उठा पाते हैं। साथ ही इस उम्र के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से अध्यापकों को समझना लगभग नामुमकिन हैंI सरकार को बिना विलंब किये तुरंत स्कूल खोल देने चाहिएI बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से विषयों को समझ पाने में सक्षम हैं परन्तु प्राइमरी कक्षाओं के लिए यह बिलकुल सार्थक नही हैं I यदि सरकार वास्तव में शिक्षा के प्रति गंभीर हैं तो चाहिए कि इन कक्षाओं को तुरंत ही शुरू करें I

19.2.21

यादव ने कहा कि निजी विद्यालाओं में जहा छठी से बारहवी कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्तिथि 95% से अधिक हैं, अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने के लिए आतुर हैं और सभी स्कूल कोरोना की गाइडलाइन्स के अनुरूप एसओपी का पालन कर रहें हैंI इतना होते हुए भी प्राइमरी स्कूलों को न खोलना स्पष्ट दर्शाता हैं कि सरकार के पास शिक्षा विभाग से गलत आंकड़े पहुच रहे हैं I इस संबंध में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल 19 जनवरी को शिक्षा मंत्री से उनके चंडीगढ़ स्थित निवास पर भेंट कर  कक्षा पहली से आठवी कक्षा तक स्कूल खोलने के लिए ज्ञापन सौप चुका है।  जिस पर मंत्री जी ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग को  छठी से आठवी तक कक्षाएं खोलने के आदेश जारी किए और प्राइमरी विंग को जल्द ही खोलने का आश्वासन दिया। एक माह बीत जाने पर भी प्राइमरी विंग को नही खोला गया I इसलिए हमने शुक्रवार जिला रेवाड़ी के सभी  स्कूल संचालकों  व स्टाफ के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग की हैं कि प्राइमरी विंग को शोघ्र खोला जाये अन्यथा एसोसिएशन इससे भी बड़ा कदम उठाने में पीछे नही हटेगा। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान जवाहर लाल दुहन ने कहां कि सरकार को प्राइमरी कक्षाओं को तुरंत खोल कर दूसरे राज्यों के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिएI दुहन ने आगे कहा कि अभी तक छोटे बच्चों में कोरोना के संक्रमन का कोई मामला नही मिला हैं और वैक्सीन भी इजाद हो चुकी हैंI साथ ही उन्होंने स्कूल बसों से टैक्स माफ़ी की सरकार से मांग की क्योंकि कोरोना काल में स्कूल बसे कैंपस में ही खड़ी रही हैं I  इस सभा को डॉक्टर पवन गोयल, वी. पी. यादव, डॉक्टर सूर्यकमल, अजय यादव, रणबीर सिंह चौधरी,  रामोतार यादव, रीना यादव, मंजू बाला, ब्लाक अध्यक्ष खोल से सुरेश कुमार, रेवाड़ी से उत्तम सिंह यादव, बावल से गजराज सिंह, कोसली से संदीप यादव, जाटूसाना से एडवोकेट  मंजीत राव  ने भी संबोधित किया l

शहर में प्रदर्शन कर जताया अपना रोष

नेहरु पार्क से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए रोष प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालक अनाजमंडी गेट, अग्रेसन चौक, बावल चौक से होते हुए रोष प्रदर्शन जिला सचिवालय पहुंचे I रोष प्रदर्शन करते हुए स्कूल संचालकों में भारी आक्रोश स्पष्ट दिख रहा था हजारों की तादाद में स्कूल खोलो देश बचाओ, स्कूल खोलो शिक्षा बचाओ, स्कूल खोलो भविष्य बचाओ, शिक्षा बचाओ देश बचाओ, के नारे लगाते हुए व शिक्षा विभाग तथा हरियाणा सरकार के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए आक्रोश  प्रदर्शन जिला सचिवालय पंहुचा I यहा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की जिसमें स्कूल संचालकों का गुस्सा स्पष्ट झलक रहा था I सचिवालय के मुख्य द्वार पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा को माननीय मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से प्राइमरी कक्षाओं को शीघ्र शुरू करने व बसों से जुडी समस्यों के निराकरण को शामिल किया गया I इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्यों ने जिसमे अनिरुद्ध सचदेवा, श्री भगवान यादव, सुरेंदर सिवाच, योगेश तिवारी, नरेंद्र यादव, सत्यपाल दहिया, शत्रुघ्न, लविंदर सिंह, यगपल सिंह, सावित्री यादव, सुरेश यादव, विजयपाल, जय किशन, हेमन्त सैनी  सहित जिले के लगभग सभी स्कूल संचालक व स्टाफ उपस्थित रहें I  मंच संचालन शत्रुघ्न ने किया l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *