आचार्य सत्येंद्र दास का लंबी बीमारी के बाद निधन
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI), लखनऊ में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और 3 फरवरी को स्ट्रोक आने के बाद गंभीर हालत में एसजीपीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) में भर्ती किए गए थे।
उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में इलाज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे। 4 फरवरी को उन्होंने एसजीपीजीआई जाकर पुजारी जी से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
लंबे समय से मंदिर से जुड़े रहे
आचार्य सत्येंद्र दास श्री राम जन्मभूमि मंदिर के एक प्रमुख पुजारी थे और उन्होंने राम लला की पूजा-अर्चना में दशकों का समय समर्पित किया था। 11 जनवरी को वह अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ में शामिल हुए थे।
अयोध्या में शोक की लहर
उनके निधन के बाद अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है। श्रद्धालु और मंदिर के सेवादार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अयोध्या के साधु-संतों ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मंदिर आंदोलन और रामलला की सेवा में अहम भूमिका निभाई थी।