कहीं निकल ना जाए मौका! इस धांसू मारुति SUV पर आ गया करीब ₹2 लाख तक की छूट; इसमें है 6-एयरबैग की सेफ्टी

मारुति सुजुकी की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसूयवी जिम्नी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि MY24 मॉडल पर सीधे 1.90 लाख रुपये जबकि MY25 मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में कोई एक्सचेंज, स्क्रैपेज या कॉर्पोरेट छूट नहीं है। आइए एक नजर डालते हैं मारुति जिम्नी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर विस्तार से।

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105bhp की अधिकतम पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी अपने पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि पैट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।

इतनी है मारुति जिम्नी की कीमत

फीचर्स के तौर पर इस ऑफ-रोडिंग एसयूवी में 9.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.95 लाख रुपये तक जाती है।