JEE Mains 2021 Date : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज जेईई मेन परीक्षा 2021 के शेड्यूल की घोषणा करेंगे। शिक्षा मंत्री आज शाम 6 बजे बताएंगे कि देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन किस दिन होगी और उसके लिए छात्र कब से आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले मंगलवार को परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा था कि जेईई मेन की तिथि व नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। बताया जा रहा है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन वर्ष में चार बार हो सकता है। एग्जाम का पहला सत्र फरवरी में आयोजित हो सकता है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज ट्वीट कर कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से छात्रों से मेरा लगातार संवाद हो रहा था। उनकी ओर से दिए गए सुझावों को हमने एनटीए को सकारात्मक परीक्षण के लिए भेजा था। एनटीए ने उनमें गहन विचार विर्मश किया है। आज जब आप मुझसे शाम 6 बजे जुड़ेंगे तो मैं आपको बताऊंगा कि एनटीए ने परीक्षा कितनी बार हो और कब-कब हो, इस पर क्या निर्णय लिया है।’
गौरतलब है निशंक ने 10 दिसंबर को भी एक वेबिनार के जरिए आगामी बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रश्नों के जवाब दिए थे। उन्होंने जेईई मेन 2021 और नीट 2021 परीक्षाओं को लेकर कहा कि इन दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस कम करने पर गहन विचार विमर्श चल रहा है। निशंक ने कहा जेईई मेन परीक्षा अभी साल में दो बार होती है। इसे तीन से चार बार कराने के सुझाव पर सरकार विचार कर रही है।
निशंक ने कहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने से काफी पहले एग्जाम डेट जारी कर दी जाएंगी। विद्यार्थियों को तैयारी करने का काफी समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा का 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है।
शिक्षा मंत्री निशंक 17 दिसंबर को शिक्षकों से करेंगे बात
निशंक एक बार फिर परीक्षाओं को लेकर लाइव होंगे। शिक्षा मंत्री 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से बातचीत करेंगे। शिक्षक हैशटैग #EducationMinisterGoesLive के साथ अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने इस लाइव कार्यक्रम की सूचना ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘शिक्षक साथियों, मैं 17 दिसंबर को शाम 4 बजे आपसे आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बातचीत करूंगा। कृपया अपने प्रश्न हैश टैग #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट कर पूछें। मुझे उनका जवाब देने में खुशी होगी।’