Mani Shankar Aiyar Interview: पाकिस्तान की इज्जत करो, उसके पास एटम बम है; सैम पित्रोदा के बाद मणिशंकर अय्यर पर घिरी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के एटम बम को लेकर भारत को चेता रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ समस्याएं खत्म करने के लिए भारत की तरफ से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। अय्यर ने कहा कि अगर हम पाकिस्तान को इज्जत देंगे, तो वह बम के बारे में नहीं सोचेगा। हाल ही में विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी पाकिस्तान के एटम बम को लेकर भारत को चेताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने भी ‘चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।’ चिल पिल नाम के एक YouTube Channel को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान का भी सम्मान है और उससे बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वो भी एक सॉवरेन मुल्क है। उनकी भी इज्जत है। और उस इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करना चाहते हो करो, लेकिन बात तो करो। आप तो बंदूक लेकर घूम रहे हो।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि एटम बम की रेडियो एक्टिविटी 8 पलों में अमृतसर पहुंच जाएगी। उन्होंने आगे कहा, ‘ उससे क्या हल मिला, कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। और कोई भी पागल वहां आ जाता है, तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है। हां हमारे पास है, लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में फूंका, तो 8 सेकेंड के अंदर रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी।’

अय्यर ने कहा, ‘ऐसे बम वगैरह रखकर आप उसको इस्तेमाल करने का रोको, लेकिन अगर आपने उनसे बात की, उनको इज्जत दी, तो वो बम के बारे में नहीं सोचेंगे। लेकिन अगर आपने उन्हें ठुकरा दिया, तो कोई पागल वहां आ जाएगा और बम निकाल लेगा। फिर क्या होगा?’

इस दौरान अय्यर ने केंद्र सरकार पर पाकिस्तान के साथ समस्याएं हल नहीं करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘हमें समझना चाहिए कि दुनिया का विश्वगुरु बनना हो, तो यह जरूरी है कि दिखाने के लिए पाकिस्तान के साथ हमारा कितनी भी समस्या हो, उसका हल निकालने के लिए हम मेहनत कर रहे हैं। 10 साल से सारा मेहनत बंद है।’

फारूक अब्दुल्ला क्या बोले
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने कहा था, ‘अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं, तो कहें। हम उन्हें रोकने वाले कौन होते हैं? लेकिन याद रखना कि उन्होंने (पाकिस्तान) ने भी चूड़ियां पहनकर नहीं रखी हैं। उनके पास एटम बम है और दुर्भाग्य से वो एटम बम हम पर गिरेगा।’ उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा।

भाजपा ने अय्यर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, ‘इन चुनावों में राहुल की कांग्रेस की विचारधारा साफ नजर आ रही है। सियाचिन पर दावा छोड़ने समेत पाकिस्तान से समर्थन लेना। एसडीपीआई, यासिन मलिक जैसे लोगों से और आतंकवाद से जुड़े संगठनों का समर्थन। गरीबों के रुपयों की लूट और भ्रष्टाचार। सैम पित्रोदा का जातिवाद, विभाजनकारी बात। दशकों से जो प्रगति नहीं कर सके एससी, ओबीसी, एसटी समेत सभी लोगों की कीमत पर मुस्लिम समुदाय का तुष्टिकरण, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू और गठबंधन…।’ भाजपा नेता भी ने अय्यर का वीडियो साझा किया है।