गर्मी के मौसम के कारण लू (Heatwave) से परेशान लोगों के लिए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अच्छी खबर दी है. IMD ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. अलग-अलग हिस्सों में तेज से लेकर हल्की बारिश (Rainfall Alert) की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. बीते कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों का अधिकतम तापमान 45 के करीब पहुंच गया था. लेकिन फिलहाल अधिकतम तापमान औसत से नीचे रहने की संभावना है.
IMD के अनुसार देश के किसी भी हिस्से में हीट वेव की आशंका नहीं जताई गई है. राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां सप्ताह भर और बूंदाबांदी के आसार हैं. इस कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. खासकर सुबह और शाम का मौसम फिलहाल सुहाना बना रहेगा. वहीं बुधवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
बिहार के मौसम का हाल
बिहार में फिलहाल प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लेकिन अब इस गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. 29 और 30 अप्रैल से तापमान में गिरावट होने वाली है. इस दौरान 19 जिलों के लिए आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, रोहतास, बक्सर समेत अन्य जिले में आंधी, बारिश और तेज हवा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
UP में भी होगी राहत की बारिश
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. फिलहाल यहां लू चलने की संभावना नहीं है. यूपी में 28 अप्रैल से एक बार फिर बादल सक्रिय होने वाला है. 29 और 30 अप्रैल को बारिश की संभावना बन रही है. इस कारण यहां तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बुधवार को कहा था कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में तो इसका असर बुधवार शाम से दिखने लगा. यहां राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. साथ ही IMD ने इन तीन जगहों पर ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है. इसके अलावा पांच दिनों में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की बारिश की संभावना है. केरल की बात करें तो यहां 30 तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.