अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन

 बुड़ौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर इंद्रप्रस्थ लिटरेचर हरियाणा, जिला इकाई रेवाड़ी के तत्वावधान में कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन रेवाड़ी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर यादव व विशिष्ट अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी राजेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। स्वागत अध्यक्ष की भूमिका प्राचार्य राजकुमार ‘जलवा’ ने निभाई। सभी मेहमानों का विद्यालय पहुंचने पर समस्त विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ  भेंट कर स्वागत किया। गांव बुड़ौली की ओर से सभी कवियों सहित मेहमानों को सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान व बृजेश यादव के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

प्रमुख हास्य कवि मास्टर महेंद्र सिंह ने ‘मेरी दादी का घाघरा’ और ‘बनवारी का रक्षाबंधन’ सहित कई हरियाणवी कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। शिक्षाविद एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने अपनी हरियाणवी रचना रामप्यारी धापली पग-पग नाम अनेक, घणी भतेरी गांव मैं नहीं भतेरा एक के माध्यम से सामाजिक चित्रण प्रस्तुत किया। कवि दलबीर सिंह फूल, मनोज कोशिक, योगेश हरियाणवी, वंदना आर्या, बृजेश यादव एवं शत्रुघन यादव लुहाना ने भी कविताओं के माध्यम से अपना संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी महिला अध्यापिकाओं को भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति, सभी स्टाफ सदस्य, अनेकों प्रबुद्ध ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *