विज्ञान प्रदर्शनी का हकेवि कुलसचिव ने किया उद्घाटन

-विद्यार्थियों ने जनउपयोगी मॉडल्स किए प्रस्तुत


PHOTO-2021-03-09-15-16-23

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट, महेंद्रगढ़ में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के कुलसचिव डॉ. जे.पी. भूकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस अवसर पर डॉ. जे.पी. भूकर ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलो को देखकर विद्यार्थियों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों से संबंधित प्रश्न भी पूछे। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को जनहित में विज्ञान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीराम, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, हिन्दी के प्रवक्ता कविता, अनू, विनोद कुमार, ज्योति, उर्मिला सहित विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कक्षा छठी से आठवीं तक श्रेणी वर्ग में आठवीं कक्षा की पायल द्वारा बनाया गया वर्किंग कूलर मॉडल प्रथम स्थान पर तथा आठवीं कक्षा के ही साहिल द्वारा पवन चक्की पर आधारित मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। इसी कड़ी में नौवीं से दसवीं कक्षा श्रेणी वर्ग में कोमल द्वारा बनाया गया वर्षा जल संचयन पर आधारित मॉडल प्रथम, खुशबू द्वारा फेफड़ों की कार्यप्रणाली पर आधारित मॉडल व ललित द्वारा मोटर की वर्किंग पर आधारित मॉडल द्वितीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *